हरे प्याज स्वाद के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है . हरा प्याज के साथ पत्तियां होती हैं. पत्तेदार सब्जियों में बहुत सारे फायदे छिपे होते हैं. उसमें मौजूद पोषक तत्व हमारी शारीर के लिए काफी लाभदायक होता है. पत्ते वाली सब्जियां न सिर्फ पोषण से भरपूर होती हैं बल्कि ये सेहत के लिए रामबाद होता है
हरे प्याज की सब्जी में वो सभी खूबियां शामिल हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. हरे प्याज में कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन सी, प्रोटीन, फॉस्फोरस, सल्फर और कैल्शियम पाया जाता है. पत्तेवाली सब्जियां हमारे मुंह से दुर्गंध को दूर करते है. इसके अलावा, हरे प्याज़ से दांतों की सफाई भी हो जाती है.
हरी पत्ते वाली सब्जी से आंखों की रोशनी तेज करती है और मोतियाबिंद की समस्या को दूर करती है . संतुलित आहार आपकी सेहत को बेहतर बनाने के साथ उम्र को भी बढ़ता है और कई बीमारियों से दूर रखती है . कोशिश करें आप अपने भोजन में हरे प्याज़ की सब्जियों का इस्तेमाल करें, जो सेहत को बढ़ाएं.
Benefit of Eating Green Onion in Hindi
हरे प्याज खाने के फायदे
हरे प्याज से मुंह की बदबू रहती हैं और कब्ज से निजात मिलती है और पेट की एसिडिटी ख़त्म होती है. ये दाग-धब्बों और मुहांसों को दूर रखता है. पेट की जलन से ये सब्जी आराम दिलाती है. दिल की बीमारी से सुरक्षा करती है. ये सब्जी हर तरह की Seasonal Fever से बचाती है और फेफड़ों को स्वस्थ बनती है. अगर आप ब्लड शुगर के लेवल को कम करना चाहते है तो हरे प्याज़ जरूर खाए , हरे प्याज बड़ी आंत के कैंसर से छुटकारा दिलाती है और हड्डियों को मजबूत भी करती है
कैंसर के खतरे को करे कम
हरा प्याज सल्फर का सबसे बड़ा स्रोत होता है जो स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल फायदेमंद है. इसमें एलिल सल्फाइड और फ्लेवोनोइड्स जैसे यौगिक तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर को रोकते हैं और कैंसर की कोशिकाओं को पैदा करनेवाले एंजाइम से लड़ते हैं अगर आप कैंसर से दूर रहना चाहते है तो आप रोजाना अपनी की डाइट में हरे प्याज को शामिल करे |
डायबिटीज के रोगिवो के लिए रामबाण
हरे प्याज में मौजूद सल्फर ब्लड शुगर लेवल को कण्मेंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है. सल्फर यौगिकों के चलते शरीर के इंसुलिन पैदा करने की क्षमता बढ़ने लगती है. ये बहुत हद तक डायबिटीज रोकने में मदद करता है.
पाचन तन्त्र को सुधरता है
हरा प्याज मात्रा में फाइबर पाया जाता है और ये पाचन में मदद करता है. आप हरे प्याज को लंच या डिनर में किसी अन्य सब्जी के साथ जोड़ सकते हैं. लेकिन रोजाना की अपनी डाइट रूटीन में उसको शामिल करना याद रखें, या तो कच्चा या पकाकर.