chana khane ke fayde : दोस्तों हम सभी चना को जायदा महत्व नहीं देते है और काजू किशमिश और बादाम खाते रहते है | चना अप्पके सवास्थ के लियी काफी लाभदायक होता है अगर अआप रोज सुबह भीगे हुए चना या रात के खाने में चना का उसे करते है तो ये आपके लिए काफी लाभदायक होगा आइये जानते है चना खाने से होने वाले फायदे |
Benefit of Eating Gram in Hindi
- आमतौर पर जो लोग सुबह में दौड़ते है या GYM जाते है तो आप चना जरूर खाए ये आपके लिए काफी लाभदायक होगा
- चना प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स है और प्रोटीन का फायदा ये होता है की ये आसानी से डायजेस्ट हो जाता है.
- अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो गुड के साथ चना मिलाकर खाएं इससे काफी Weight Gain होगा
- अगर आप अपने मसल को बढ़ाना चाहते है तो गुड के साथ साथ दूध भी पिए इससे न ही आपकी मसल बल्कि बोनस भी improve होगी
- चने कैल्शियम का भी आचा श्रोत है ऐसे में बच्चों को भी चना देना काफी फायदेमंद है. बढ़ते बच्चों की एनर्जी रिक्वॉयरमेंट और प्रोटीन रिक्वॉयरमेंट के लिए चने खिलाना चाहिए |
- स्प्राउट्स चने खाने से ना सिर्फ एंजाइम्स मिलता है और ये काफी सुप्च्ये भी होता है
- चना शरीर के extra water को ड्राई करता है. अस्थमा के मरीजों, ब्रॉन्काइटिस एलर्जी के मरीज या फिर जिनको बहुत ज्यादा स्वैलिंग होती है उनको चना का आटा normal आटा में मिला के खाना चाहिए , इससे बॉडी में स्वैलिंग भी कम होगी और वजन भी कम होता है
- चना में आयरन की मात्र काफी पाई जाती है चने को गुड के साथ मिला के खाने से आयरन डेफिशिएंसी में कमी आती है
- अगर आप अपने शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते है तो चने और चने के आटे से बनी रोटियों का सेवन करे
- चना अपने आप में हेल्दी स्नैक्स भी होता है . यदि आप हंगरी फील कर रहे हैं तो चना खाए
- चने में फाइबर की मात्रा काफी पाई जाती है जो कि कॉलेस्ट्रॉल को ठीक रखता है और डायजेशन सिस्टम भी ठीक करता है.