स्ट्रेट बाल हों तो किसी खास हेयरस्टाइल को बनाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती. यूं तो बाल स्ट्रेट कराने के लिए आमतौर पर लेडीज ब्यूटी पार्लर जाती हैं, स्ट्रेट, चमकदार और मुलायम बाल हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. स्ट्रेट बालों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर तरह के आउटफिट को सूट करते हैं. जितना ये ट्रडिशनल लुक के साथ जंचेंगे, उतने ही वेस्टर्न वियर के साथ अच्छे लगेंगे.
Balo ko straight kaise rakhe in Hindi
लंबे, घने और काले चिकने बाल किसे अच्छे नही लगते| सुंदर काले घने बाल आपके सेल्फ़ कॉन्फिडेन्स को जगाते है| आजकल बालो को स्ट्रेट करने का चलन बहुत तेज़ी से बढ़ चुका है| हर लड़की चाहती है की उसके बाल स्ट्रेट हो जाए| अपने बालो को आइरन या रसायन से स्ट्रेट करना बड़ा ही नुक़सानदायक हो सकता है| तो ऐसे मे आप कुछ नॅचुरल तरीका अपना सकते है| बालो को स्ट्रेट करने के लिए बहुत सी ऐसी घरेलू प्रॉडक्ट्स है जो आपके बालो को कला घना और सीधा बनाएँगी|
बालो को सीधा करने का आसान उपाय कैसे आप अपने बालो को सीधा और मुलायम कर सकते है|
* मिल्क (दूध) :- एक स्प्रे बोतल मे 1/3 कप पानी और थोड़ा सा दूध मिक्स करे| इसे नहाने के 1 घंटे पहले अपने बालो मे स्प्रे करे और एक बड़े मूह वाली कंघी से बालो को च्छाद ले| अपने बालो को शैम्पू से और कंडीशनर से धो ले| आपके बाल तक सीधे रहेंगे जब तक की आप उसमे दोबारा शैम्पू नहीं करती|
* नींबू और नारियल :- फ्रेश नारियल को घीस कर उसके दूध को नकल ले, फिर उसमे नींबू का रस मिला कर फ़्रीज़ मे करीबन 1 दिन के लिए रखे, इससे वा क्रीम का रूप ले लेगा| इसको ले कर सिर की मसाज करे| फिर गरम तौलिए को सिर मे बाँध कर स्टीम ले| फिर 1 घंटे के बाद बालो को शैम्पू कर ले| इस विधि को हफ्ते मे 3 बार करे|
* मुलतानी मिट्टी :- 1 कप मुलतानी मिट्टी मे 1 अंडा और 4 चमच चावल का आता मिक्स करे| एक बड़े डंडो वाली कंघी लेकर बालो को अच्छे से झाड़ ले जिससे बाद मे बाल ना टूटे| फिर बालो मे पेस्ट लगाए और बालो को सीधा रखने की कोशिश करे| 40 मिनिट के बाद जब पेस्ट सूख जाए तब बालो को सादे पानी से धो ले| इस पेस्ट को हर दूसरे दिन उसे करे| यह पेस्ट लगाने से पहले बतो मे एक रात पहले तेल लगाए|
* हॉट ऑयल ट्रीटमेंट: हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं. साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है. गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है. अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं.
* कोकोनेट मिल्क: ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं. इसके अलावा ये बालों को कोमल मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का संपूर्ण पोषण करते हैं.
* ऑलिव ऑयल और अंडा: अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ऑलिव ऑयल लगाने से बालों को मॉइश्चर मिल जाता है. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है.