आजकल के महंगाई के ज़माने मे जहाँ पति पत्नी को कमाना ज़रूरी हो गया है,वही वो अपने घर पे ध्यान नही दे पाते और दिक्कत तो तब आती है जब अगर एक बच्चा हो तो नौकरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि आप बच्चे को तो अपने ऑफिस तो ले नही जा सकते है। बच्चे को अकेले घर मे छोड़ा भी नही जा सकता है क्योंकि बच्चो की देखरेख और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण और चिंता वाला मुद्दा है.
हर माँ बाप की इच्छा है कि वो जब अपने बच्चे से दूर रहे तो कोई ऐसा हो जो उनके बच्चे की देखभाल , सुरक्षा और घर के जैसा माहौल देने की पूरी जिम्मेदारी ले।
ऐसे मे यदि कोई उन्हें ऐसा विकल्प दिखाई देता है जहाँ वे अपने बच्चे को छोड़ सकें तो ये बहुत ही अच्छी बात होती है। तो आइए आज हम एक ऐसे व्यापार के बारे मे बात करते है जो इसी काम से जुड़ा हुआ है। जी हाँ ! हम बात कर रहे है “बेबी सिटिंग ” से जुड़े व्यापार की।
इस व्यापार के लिए आवश्यक योग्यता :–
दोस्तों कुछ व्यापार सिर्फ पैसों के बल पर ही नही चलते है, कुछ व्यापार को चलाने के लिए भावनाओं की भी ज़रूरत होती है। ” बेबी सिटिंग” का भी व्यापार भावनाओं पे ज्यादा टिका हुआ है। वैसे तो इसमें आपको करने के लिए किसी विशेष योग्यता की ज़रूरत नही होती है। इसमें आप बहुत छोटे बच्चों के साथ रहते है उनका देखभाल करते है, इसलिए आपको इसमें विशेष चौकन्ना रहने की बहुत ज़रूरत है। बच्चों को लेकर उनके माता पिता ज्यादा सेंसेटिव होते है, इसलिए आप इस व्यापार को करने के लिए बिना गलती के तैयार रहें।
बच्चों के विकास का ज्ञान :–इसमें आपको हर उम्र के बच्चों की पसंद नापसंद का बहुत ज्यादा ख़्याल रखना होता है। इसलिए किस बच्चे का क्या स्वभाव होता है आपको इस बात का ज्यादा ध्यान देना होता है। ताकि उनका ध्यान देने मे आप को कोई दिक्कत न हो और उनके पेरेंट्स आप पर भरोसा कर सकें।
बच्चों को कैसे रिझाएं – इस काम मे बच्चे अपने पेरेंट्स से ज़्यादा आपके साथ ही रहते है। वो अपने पूरे दिन का एक बड़ा हिस्सा आपके साथ बिताते हैं। ऐसे मे ज़रूरी हो जाता है कि आपको बच्चे को मनाने , रिझाने और बहलाने का हुनर आना चाहिए। आपको कहानियां और उनके साथ खेलने की कला आनी चाहिए।
बीमार बच्चों की देखभाल :– जब बच्चा आपके साथ रहता है तो वो ज़ाहिर सी बात है कि वो बीमार भी पड़ेगा, इसलिए आपको उनकी देखभाल करने आना चाहिए।
अनुशासन – आप बच्चों को प्यार से अनुशासन मे रखने का प्रयास करें। बच्चों की भावनाओं को समझना, उनके स्वभाव और भावनाओं को नियंत्रित करना एक बहुत बड़ा काम होता है। अगर आप ऐसे है तो आप प्रशंसा के पात्र बनते है, जो आपके व्यापार और आपको एक अलग पहचान प्रदान करता है.
छोटी छोटी बातों से कैसे निबटे :
अब बच्चे है तो वो जिद , आपस मे लड़ाई करेंगे ही , आपकी बात को मानेंगें नही और खाना नही खाने जैसे काम आपको परेशान करेंगें। आपको इन जैसी बातों से निबटने के लिए तैयार रहना होगा।
बच्चे को इनकरेज करें :– आपके अंदर एक ऐसी आदत होनी चाहिए जो बच्चों को छोटी छोटी बातों वे उनकी तारीफ़ करने आना चाहिए। आप को उन्हें अच्छी आदतों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
लेन देन मे ध्यान दे– आपको इस काम मे रुपये का लेन देन का ध्यान देना होगा। आपको इसमें अलग अलग मद मे खर्च करना होगा और इन खर्चों का प्रबंधन आपको करना होगा।
★ रजिस्ट्रेशन एवं लाईसेंस :
इस बिज़नेस को चलाने के लिए आपको निम्न लाइसेंस कि आवश्यकता होगी-
बिज़नेस लाइसेंस :– आपको अपने बिज़नेस के लिए बिज़नेस लाइसेंस लेना होता है। आपको काउंटी लाइसेंस लेना होगा। क्योंकि इसी लाइसेंस से आपका काम हो जाएगा।
लोकल अथॉरिटी रजिस्ट्रेशन:– अगर आप बिज़नेस घर से करने वाली है आपको अपने लोकल अथॉरिटी से कुछ लाइसेंस लेने होंगे. क्योंकि ये लोग आपके घर और यहाँ उपलब्ध सुविधाओं को चेक करेंगे और आपको मान्यता दे देंगे।
★ बेबी सिटिंग के लिए बच्चों की अलग-अलग उम्र :
अगर आप इस बिज़नेस मे है तो आपके पास बड़ी और छोटी उम्र के बच्चे दोनों उम्र के आएंगे। आप ज्यादा ध्यान छोटे बच्चों को दे क्योंकि उनके केअर की ज्यादा ज़रूरत है। आप इन बच्चों का उनके उम्र के हिसाब से ग्रुप्स बना सकती है और प्लानिंग के तहत ये बिज़नेस कर सकती है।
★ बेबी सिटिंग व्यापार के लिए जरूरत की चीजें :
अगर आप इस तरह का बिज़नेस कर रहे है तो आपको इनमें यूज़ होने वाली चीज़ों का पहले से प्रबंध करना पड़ेगा नही तो बाद मे आपको काफी दिक्कत हो सकती है। आप को नीचे दिए गए चीज़ों की ज़रूरत होगी :—-
बच्चों के झूले – छोटे बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था करनी होगी । झूला उनको सोने और उनका मन लगाने मे बहुत मदद करेगा।
बच्चों को रिझाने की चीजें – बच्चे आपके साथ ज्यादा टाइम बिताने वाले है इसलिए उनको आपको एक दम घर के जैसा माहौल देना होगा। इन्हे रिझाने के लिए खिलौने, उनके टाइम पास के लिए सामान जैसे ड्राइंग बूक, अलग-अलग गेम, टीवी, पढ़ने के लिए कहानी की किताबें आदि का प्रबंध भी करना होगा.
सोने कि व्यवस्था:– कुछ बच्चों को दिन में सोने कि आदत भी होती है, इसलिए आपको इसका भी उचित प्रबंध करना होगा, ताकि बच्चे बिना किसी असुविधा के आराम से सो पाए.
बच्चों के खाने का इंतजाम –बच्चों के खाने पीने के लिए बर्तन की भी व्यवस्था और उनके साफ सफ़ाई का भी ख़्याल रखना होगा।
बेबी सिटिंग व्यापार के लिए निवेश :— अगर इस बिज़नेस मे निवेश करने की बात है तो लगभग आप मात्र 50,000 से 1 लाख रुपये तक यदि आप खर्च कर सकते है तो ये बिज़नेस आपके लिए है। सबसे पहले आप अपने घर से इसको छोटे रूप से स्टार्ट कर सकते है या रेंट पे जगह लेकर स्टार्ट करें। स्टार्टिंग मे छोटी व्यवस्थाओं से स्टार्ट करें बिज़नेस बडा होने पर और निवेश करें।
★ अपने बिज़नेस का प्रचार प्रसार :— हर बिज़नेस कि तरह आपको भी अपने बिज़नेस का लोगों के बीच प्रचार प्रसार करना होगा, जिससे आपके काम की जानकारी लोगों तक पहुंचे। आप अलग अलग तरीकों से अपने बिज़नेस का प्रचार प्रसार कर सकते है।
● माउथ पब्लिसिटी – अगर इस बिज़नेस का सबसे ज्यादा प्रचार अगर किसी माध्यम से हो सकता है तो वो है माउथ पब्लिसिटी। जी हाँ ! आपको अपने दोस्त रिश्तेदारों और आस पास के लोगों को अपने नए बिज़नेस के बारे मे बताना चाहिये। इस तरह आपको कोई भी पैसा नही इन्वेस्ट करना होगा।
● विज्ञापन – आप अपने बिज़नेस का विज्ञापन लोकल न्यूज़ पेपर और टीवी चैनल मे दे सकती है। विज्ञापन को आप गर्मियों मे ज्यादा दे सकते है क्योंकि इस टाइम छुट्टियां रहती है और परेंट्स विकल्प की तलाश मे रहते है।
● ऑनलाइन एड और सोशल मीडिया प्रमोशन :– आप ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी अपने बिज़नेस का हिस्सा बना सकती है। आजकल के सोशल साइट्स जैसे वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।
★ जोखिम और चेतावनी :– आप बहुत छोटे बच्चों की ज़िम्मेदारी अपने उपर ले रहें है, इसलिए आपको उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना होगा. आइये एक नज़र कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स पे डालते है जिससे आपको विशेष ध्यान देना होगा :—-
● अपने घर में ऐसे प्लग जो नीचे हो उन्हे बंद करना होगा।
● आपके घर में कहीं सीढ़िया हो, तो आपको उस स्थान पर बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा.
● बच्चों को लेने और घर छोड़ने की ज़िम्मेदारी भी आपने ली है, तो आपको इस वक़्त भी बहुत ही सावधानी से काम लेना होगा.
● यदि आप बच्चों को खाने कि सुविधा भी देते है, तो आपको खाना बनाने और उसे परोसने में भी विशेष सावधानी बरतनी होगी.
● अपने यहां काम करने वालों के व्यवहार का भी विशेष ध्यान देना होगा. वरना आपका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.