सरकार ने आधार का दायरा बढ़ाते हुए इसे म्यूचुअल फंड प्रोफाइल से भी जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। यह अनिवार्यता प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। इसे लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2017 निर्धारित की गई है। निवेशकों की ओर से म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए इस वन टाइम प्रोसेस को पूरा करना जरूरी है। साथ ही जो संशोधन ई-केवाइसी के नियमों में किये गये हैं उनकी मदद से निवेश में इस्तेमाल होने वाले फंड्स की वैधता को जांचा जाएगा।
आपने अबतक आधार नंबर को म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट से नहीं जोड़ा है तो यह खबर आपके लिए ही है.आज हम आपको इस लेख के जरिए आधार नंबर को म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट से जोड़ने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस तरीके से पहले हमको ये पहले जान लेना जरूरी है कि म्यूच्यूअल फण्ड होता क्या है? और इसमें क्यों निवेश करना ज़रूरी होता है।
★ म्यूचुअल फंड क्या है ★
म्यूच्यूअल फण्ड में हमारे और आपके जैसे ढेर सारे लोगों का पैसा इकट्ठा किया जाता है। इस पैसे को प्रबंध करने की जिम्मेदारी एक फण्ड मैनेजर की दी जाती है। ये फंड मैनेजर निवेश के मामलों का विशेषज्ञ होता है । ये मैनेजर शेयर या बांड में पैसे लगाकर ज्यादा से ज्यादा कमाई कमाने की कोशिश करता है। उसकी कोशिश होती है कि कम रिस्क उठाकर ज्यादा कमाई कैसे की जाए। इस तरह म्यूचुअल फंड के जरिए एक छोटा निवेशक भी विशेषज्ञ की सेवा ले पाता है।
★ M F में क्यों निवेश करना चाहिए ★
पूंजी पर रिटर्न कमाने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड सही मायने में एक अच्छा माध्यम है.अगर कोई भी इंसान थोड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखता हैं तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड की इक्विटी स्कीम में उसको अपना पैसा लगाना चाहिए . ऐसे निवेशक जो बिल्कुल खतरा मोल नहीं लेना चाहते, वे म्यूचुअल फंड की डेट स्कीम में निवेश कर सकते हैं. लंबे समय के लिए इक्विटी फंड का रिटर्न निवेश के दूसरे विकल्पों के मुकाबले काफी ज्यादा रहता है. लंबी अवधि का मतलब 10 साल और इससे ज्यादा अवधि से है. बच्चों की पढ़ाई, उनकी शादी, घर खरीदने की योजना जैसे लक्ष्य हासिल करने के लिए म्यूचुअल फंड की स्कीम से सिप से निवेश किया जा सकता है.
◆ यह है MF अकाउंट को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया-◆
1-सबसे पहले उपभोगता को कैम्स की वेबसाइट पर जाना चाहिए। वेबसाइट पे जाके टॉप पैनेल में इंवेस्टर सर्विसेज पर क्लिक करें और उसके लेफ्ट पैनल में ‘Link your Aadhaar’ पर क्लिक करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘Link now’ म्यूचुअल फंड फोलियो दिया गया है, वहां जाकर क्लिक करें.
3- आप अपनी इमेल आई डी दर्ज करें, फिर पेन नंबर को रजिस्टर कर लें.
4- पैन के बाद 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज करें.
5- आधार के बाद अपना मोबाइल नंबर भी जोड़े लें.
6-इसके बाद Submit करें जैसे ही आप रजिस्टर्ड ईमेल और पैन कार्ड वेबसाइट में दर्ज करते हैं, आपके म्यूचुअल फंड से जुड़ी तमाम जानाकारियां आ जाती हैं.
इन लिंक्स पर भी जाकर आप अपने म्यूचुअल फंड निवेश को आधार से लिंक कर सकते हैं…
-https://www.sundarambnpparibasfs.in/web/service/aadhaar
https://www.karvymfs.com/karvy/aadhaarlinking.aspx
https://www.karvymfs.com/karvy/non-individualadhrlinking.aspx
https://accounts.franklintempletonindia.com/guest/#/customerservices/updateaadhaar/accountdetails
★ म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक ★
आपने आधार से म्यूचुअल फंड (MF) को लिंक कर दिया, लेकिन अब आप कैसे पता कर पाएंगे कि लिंकिंग हुई या नहीं.
लिंकिंग के बाद आपकी जानकारी आधार के डेटाबेस (Database) से निकाली जाती है. उसके बाद म्यूचुअल फंड फोलियो से आपकी जानकारी मिलायी जाती है. नाम, जन्मतिथि, पता आदि सही होने पर आधार म्यूचुअल फंड से लिंक हो जाता है. लिंकिंग के बाद आपके पास कन्फर्मेशन ई-मेल आएगी. लिंकिग नहीं होने पर आपके पास रिजेक्शन की ई-मेल आ जाता है.
★ आधार लिंक होने पर पता करने के तरीके ★
● म्यूचुअल फंड कंपनी को कॉल या ई-मेल करके पता कर सकते हैं
● आपको हर म्यूचुअल फंड कंपनी को कॉल करके पता करना होगा
● CAMS की वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं
● Karvy की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं जानकारी।