आज के समय में अमेरिका के बारे में कौन नहीं जानता सारी दुनिया के अंदर अमेरिका की अलग ही पहचान है और आप भी इस बात को जानते होंगे कि अमेरिका एक बहुत ही शक्तिशाली देश है अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज हम आपको इश्क में अमेरिका के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी और तथ्य बताएंगे जो कि शायद आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे और इससे आपके सामान्य ज्ञान के अंदर भी बढ़ावा मिलेगा अमेरिका एक देश है जिसके अंदर 50 राज्य हैं और अमेरिका के अंदर 32 पॉइंट 4 करोड से भी ज्यादा जनसंख्या है और यह भारत और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है इसकी राजधानी वाशिंगटन डीसी है और इस देश का सबसे बड़ा शहर न्यूयॉर्क है। और इसके अंदर आज के समय में बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है वैसे तो अमेरिका एक बहुत ही बड़ा विकसित देश है लेकिन इसकी आबादी दुनिया की आबादी से 4.3% है और हमारे देश के बहुत से लोग अमेरिका के अंदर रहते हैं वहां पर काम करते हैं सभी के मन में अमेरिका जाने की इच्छा होती है क्योंकि अमेरिका है ही एक ऐसा देश जहां पर लोग आसानी से काम कर सकते हैं और यह एक टेक्नोलॉजी का देश भी है इसके अंदर नई नई टेक्नोलॉजी नई चीजों का आविष्कार होता रहता है और लगभग हमारे देश के सबसे ज्यादा विदेशों में रहने वाले लोगों की जनसंख्या अमेरिका में ही है तो आज हम आपको इस पोस्ट में अमेरिका के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य और जानकारी बता रहे हैं जो कि आपके लिए जानना बहुत जरूरी है
Interesting Fact About America in Hindi
- अमरीका में हर साल 8 करोड़ 50 लाख टन काग़ज का इस्तेमाल होता है.
- 1867 में अमरीका ने अलास्का के लिए रूस को केवल 72 लाख डोलर दिए जो कि आज के हिसाब से 1 रूपया प्रति एकड़ बनता है. अलास्का क्षेत्रफल के लिहाज से अमरीका का सबसे बड़ा राज्य है.
- अमरीका का एक शहर है जिसका नाम है-Ding Dong!
- अमेरिका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी का नाम माउंट मैककिनल है. इसकी ऊँचाई 6,194 मीटर है.
- हर अमरीकी अपने जीवन काल दौरान 465 पेड़ो के बराबर कागज़ का उपयोग करता है.
- हवाई अमेरीका का सबसे नया राज्य है ओर यह 1959 में अमेरिका का राज्य बना.
- अमरीका के सबसे छोटे राज्य का नाम सबसे बड़ा है.
- अमेरिका का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
- अमरीका के Wabash और इंडियाना दुनिया के पहले ऐसे शहर है जिन्में बिजली का उपयोग रोशनी के लिए किया गया था.
- दुनिया में सबसे ज्यादा चक्रवात अमेरिका के मध्य पक्ष्चिमी क्षेत्र में आते हैं और जहां से यह उत्पन्न होते हैं उसे Tornado Allel (तुफान गली) कहते हैं.
- जब से अमेरिका ने युद्ध में एडी घिसी चप्पल का प्रयोग किया है तब से यह एक भी युद्ध नही हारा है.
- अमरीकी क्रांति के समय मक्की की कीमत 10,000%, गेंहुँ की कीमत 14,000%, आटे की कीमत 15,000% और गाय के मास की कीमत 33,000% गुना ज्यादा थी.
- अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमरीका के सारे 50 राज्यों के नाम लिखे, तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेगें सिवाए ‘Q’ के.
- अमरीकी हर साल 25 लाख प्लास्टिक के बोतल फेक देते हैं.
- अमेरिका की पहली राजधानी न्यु-यार्क ही थी मगर बाद में वशिंगटन डी सी कर दी गई थी.
- अमरीका के मोंटाना शहर में पशुओ की संख्या मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है.
- अमरीकी हर साल 35000 टन पश्तो खा जाते हैं.
- हर 45 सैकेंड में , अमरीका का एक घर आग से जल जाता है.
- हर अमरीकी अपने जीवन काल दौरान 465 पेड़ो के बराबर कागज़ का उपयोग करता है.
- अमेरिका में आप 16 साल की आयु होने पर ही कार चला सकते हैं, 18 का होने पर ही पिस्तौल रख और वोट डाल सकते है और 21 का होने पर ही शराब खरीद सकते हैं.
- The Statue Of Liberty 1884 में फ्रांस ने अमरीका को उपहार में दिया गया था.
- अमरीकी हर साल 50 लाख साइकिल यु हीं फेक आते हैं.
- दुनिया की सबसे पहली टेलीफोन डाइरैक्ट्री किताब 1878 में अमरीका में छपी थी. इसमें सिर्फ 1 पेज था ओर उस पर 50 नाम दर्ज थे.
- लगभग चार में से एक अमरीकी T.V. पर किसी न किसी show पर आया हुआ है.
- लगभग हर अमरीकी एक साल में 600 cold drinks पी जाता है.
- अमरीका में लगभग 5 करोड़ 26 लाख कुत्ते हैं.
- अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमरीका के सारे 50 राज्यों के नाम लिखे, तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेगें सिवाए ‘Q’ के
- अमेरिका में शादी करने वाले 8 जोड़ों में से 1 जोड़ा ऐसा होता है जो पिछले साल Online मिला था.
- भारतीयों को 1924 तक अमेरिका की नागरिकता लेने का अधिकार नही था.
- अमरीकी अपना 90 प्रतीशत समय घर के अंदर खर्च करते हैं.
- औसतन अमरीकी हर दिन जरूरत से 6 गुना ज्यादा प्रोटीन खा जाता है.
- अमरीकी लोग दुनिया में किसी भी ओर देश के मुकाबले सबसे ज्यादा आईस क्रीम खा जाते हैं.
- हवाई में सबसे ज्यादा ज्ञात पौधों की किसमें पाई जाती हैं.
- अमरीका के 1 प्रतीशत लोगों के पास अमरीका का 33 प्रतीशत धन है. 50 प्रतीशत के पास सिर्फ 2.5 प्रतीशत धन है.
- अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर न्युयार्क है और इसके बाद लॉस ऐजिल्स और शिकागों का नंम्बर आता है.
- अमेरिका की जल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जल सेना है और हवाई सेना पहले नंम्बर पर है