बारबाडोस दुनिया के मानचित्र में अपना अलग ही स्थान रखता है ये देश उत्तरी अमेरिका में इस्थीत है ये देश कैरेबियन द्वीप में आता है Barbados एक द्वीप देश है जो पूरी तरह से अटलांटिक महासागर से घिरा है यह Lesser Antilles (उत्तरी अमेरिका में द्वीपों का एक समूह) के अंतर्गत नहीं आता है और इसकी कुल जनसंख्या 3 लाख के करीब है ये देश सन 1532 से लेकर 1620 तक पुर्तगालियों दवरा अधीन था और सन 1625 से लेकर सन 1966 तक अंग्रेजी के अधीन रहा बारबाडोस ब्रिटिश साम्राज्य का संवैधानिक राजतंत्र और संसदीय लोकतंत्र रहा था अंग्रेजो द्वारा लम्बे समय तक अधीन होने के कारन इस देश के संस्कृति पे अंग्रेजो का काफी प्रभाव है इस देश की अधिकारिक भाषा अंग्रेजी और मुद्रा बारबाडियन डॉलर है दो बारबाडियन डॉलर एक अमेरिकन डॉलर के बराबर होते है ये दुनिया का 18 सबसे बड़ी सघन आबादी वाला देश है इस देश में अधिकतर लोग इसाई धर्म को मानते है ये देश अपनी भाषा सभ्यता, रहनसहन, संस्कृति, धर्म के लिए जाना जाता है इस देश के लोग बहुत ही खुले बिचार के होते है
आइये जानते है बारबाडोस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- बारबाडोस को घुमने के लिए दुनिया से लगभग 2.8 million लोग एक साल में आते है
- इस देश को capital ऑफ़ क्रिकेट भी कहा जाता है , क्रिकेट इस देश का सबसे लोकप्रिय खेल है
- बारबाडोस में दुनिया के तीसरी सबसे पुरानी संसद है जो सन 1639 कार्यरत है.
- इस देश को the land of flying fish के नाम से भी जाना जाता है
- इस देश के लोग मुख्यत तंबाकू और कपास की खेती करते है, तंबाकू और कपास के खेती यहाँ पे अंग्रेजो दवरा सन 1627 में शुरू की गई बाद में यहाँ पे sugar के खेती होने लगी जिससे यहाँ के लोगो को काफी फायदा हुआ
- बारबाडोस चीनी गुड रम और seafood का सबसे बड़ा निर्यातक है
- दुनिया का सबसे पुराना rum “Mount Gay” बारबाडोस में ही बनाया गया है इस brand को लगभग 100 से ज्यदा देशो में निर्यात किया जाता है , rum इस देश के culture का एक हिस्सा है अगर किसी से bonding share करनी हो तो ये लोग एक दुसरे को rum पिलाते है
- समुन्द्र के किनारे पाए जाने वाले रेत गोल्डन colour के होते है इसलिए इस देश को land of गोल्डन sand भी कहा जाता है
- बारबाडोस Coral limestone के लिए भी जाना जाता है यहाँ के समुन्दरो में 20 से 30 मीटर तक का लम्बा Coral limestone पाया जाता है . बारबाडोस का पानी दुनिया का सबसे साफ पानी माना जाता है , पानी में मौजूद कोरल reef पानी को filter कर देते है ये coral limeston 60000 साल पहले बने है जब ये island earth से बहार निकला था
- बारबाडोस में बुसा (Bussa) जाति पहले ऐसे अफ्रीकी गुलाम थे जिन्होंने दासता के खिलाफ आवाज़ उठाया
- बारबाडोस अरब के लोगो के लिए tourism का एक बहुत बड़ा केंद्र है
- यह देश पश्चिम गोलार्ध का तीसरा सबसे बड़ा विकसित देश है।
- Barbados की राजधानी ब्रिजटाउन जहा पे लगभग 100000 लोग रहते है
- बारबाडोस एक ऐसा देश है जिसको इंग्लैंड अमेरिका कनाडा ऐसे देशों के लिए प्रतिदिन हवाई सफर तय किया जाता है।
- बारबाडोस का राष्ट्रीय पकवान कोऊ कोऊ है. जिसे बारबाडियन बड़े चाव से खाते है.
- इस देश का बारबाडोस के नाम बीयरदेड नाम के पेड़ से प्रेरित होकर लगा हुआ था।
- इस देश में medical साइंस पढने वाले लोगो का अनुपात बरतें और अमेरिका से भी ज्यादा है medical उपचार की लागत के मामले में ये देश ब्रिटेन या अमेरिका के हस्पतालों में किए गए उपचार का एक तिहाई है.
- मशहूर गयिका रिहाना बारबडोस के ही रहने वाली है