स्मार्टफोन हो या टीवी सभी में वीडियो क्वालिटी बेहतर ही होनी चाहिए। इससे तस्वीर एकदम साफ नजर आती है और वीडियो को देखने का अनुभव दोगुना हो जाता है।
जिस तरह से तकनीक और संचार के माध्यमों का तेजी से विकास हो रहा है उससे इसका प्रयोग करने वालो को फायदा हो रहा है । आज इस लेख मे हम बात कर रहे है वीडियो के गुणवत्ता के बारे मे , आज जो वीडियो का चलन बहुत तेजी से हो रहा है उसको “4k” का नाम दिया जा रहा है । हम आपके लिए 4K की पूरी जानकारी लाएं हैं जिससे आप ये समझ पाएंगे की आखिर आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी कैसे मिलती है…
★ क्या है “4k” वीडियो क़्वालिटी ★
आज के समय में हर किसी ने 4K का नाम सुना होगा। चाहें वो 4K टीवी हो या 4K टेलीविजन, 4K कैमरा हो या मोबाइल स्क्रीन, आजकल कुछ प्रोडक्टस को 4K डिस्प्ले के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है। आज कल कोई भी व्यक्ति जब नया फोन या टीवी लेने से पहले ये जरुर कंफर्म कर लेते हैं कि इनमें 4K सपोर्ट करेगा या नहीं।
★ क्या होता है 4K रेजोल्यूशन ★
● 4k एक नया रेसोलुशन है जिससे कंप्यूटर, टेलीविज़न और कैमरा के लिए बनाया गया है.
● K का मतलब 1000 होता है तो इसलिए 4K का मतलब 4000 हुआ |
● इसे 4K इसलिए भी कहा जाता है क्यूंकि इसका हॉरिजॉन्टल रेसोलुशन लगभग 4000 पिक्सेल की होती है.
● 4K वीडियो के दो मुख्य मानक है. ●
DCI 4K -: इसका resolution 4096×2160 होता है जिसे ज्यादातर फिल्म और वीडियो प्रोडक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है DCI का फुल फॉर्म Digital Cinema Initiatives होता है.
4K UHD -: इसे ultra-high-definition टेलीविज़न भी कहा जाता है इसका resolution 3840×2160 तक होता है यह तकनीक television aur video game में इस्तेमाल किया जाता है
4K की डिस्प्ले इतनी शानदार पिक्चर क्वालिटी ऑफर करती है कि अंतर आपको साफ़ दिखाई देगी इसका इसकी ज्यादा रसोलूशन्स की वजह से इमेज या वीडियो को बेहतर बना देती है.
★ क्या होता है 4K रेजोल्यूशन ★
इसका हॉरीजॉनटल रेजोल्यूशन 3840 (या 4096) पिक्सल होगा। साथ ही वर्टिकल रेजोल्यूशन 2160 पिक्सल होगा। इसकी सीधा मतलब यह है कि आपके स्क्रीन के पिक्सल जितने ज्यादा होंगे उतनी ही बेहतर पिक्चर क्वालिटी आपको मिलेगी। इसे आसान भाषा में ऐसे भी समझा जा सकता है कि 4K डिस्प्ले में फुल एचडी डिस्प्ले से 4 गुना ज्यादा पिक्सल होते हैं। यानि 4 फुल एचडी डिस्प्ले को मिलाकर एक 4K डिस्प्ले बनाया जाता है।
अब अगर तकनीकी तौर पर देखा जाए तो 4K के दो मुख्य मानक हैं। पहला DCI 4K रेजोल्यूशन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 4096 × 2160 होता है। इसे ज्यादातर फिल्म और वीडियो प्रोडक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है। इसका रेजोल्यूशन DCI 2K से दोगुना होता है। तो दूसरा UHD-1 है। इसे ultra-high-definition टेलिविजन (UHDTV) भी कहा जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 3840×2160 होता है। यह तकनीक टेलिविजन और वीडियो गेम्स में इस्तेमाल की जाती है। नीचे दी गई फोटो से भी आपको काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा।