गोवा हमेशा से ही लोगो के बीच सबसे favorite डेस्टिनेशन रहा है । लेकिन गोवा मे खूबसूरत समुंद्र के अलावा और कई अच्छी चीजें है जो देखने लायक जैसे किले,गिरिजाघर,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी साथ ही खूबसूरत वाटरफाल भी।
गोवा की राजधानी पणजी से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है यह झरना जिसे दूध झरना कहा जाता है ये झरना गोवा-कर्नाटक की सीमा पर मांडवी नदी पे स्थित है। इसकी ऊंचाई 310 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। झरने का पानी जब रफ्तार से नीचे गिरता है तो दूध जैसा दिखता है। इसी के चलते इस झरने का नाम दूधसागर जलप्रपात पड़ा। मॉनसून के मौसम में ये आकर्षण केंद्र रहता है इस झरने को उपर से दूध की धर की तरह गिरता देखना काफी मनमोहक होता है । यह झरना सिर्फ पर्यटकों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्कोरिटीज के बीच भी खूब भाता है। शाहरुख़ खान की ब्लाकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के ट्रेन वाले सीन में इस झरने को काफी अच्छे से दर्शाया गया है
विश्व भर मे है प्रसिद्ध है ये झरना :
दूधसागर जल प्रताप सबसे ऊँचे झरनों के क्रम में भारत में 5 वें और विश्व में 227वें स्थान पे है। इस झरना की ऊँचाई 310 मीटर और औसत चौड़ाई 30 मीटर है। दूधसागर जल प्रताप बारिश के दौरान पर्यटकों को ज़्यादा आकर्षित करता है। दूधसागर झरने को ‘मिल्क ऑफ सी’ के नाम से भी जाना जाता है
कैसे पहुंचे दूध झरने के पास :—-
इस झरने पहुचने के लिए आपको पणजी से कुलेम सड़क के रास्ते आना होगा | पणजी से कुलेम पहुँचने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है। यहां आप सिर्फ प्राइवेट टैक्सी से ही पहुंच सकते हैं। इस झरने की सैर करते हुए लाइफ जैकेट पहनना जरुरी है।
दूसरा रास्ता :—
अगर आप tracking के शौक़ीन है तो आप ट्रेकिंग करते हुए भी झरने तक पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा :
अगर आप ट्रेन से आना चाहते है तो निकतम स्टेशन कुलेम है और टैक्सी स्टैंड रेलवे स्टेशन से महज 5 मिनट की पैदल दूरी पर है।